राष्ट्रीय ( दैनिक कर्म भूमि)कानपुर। मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड की चतुर्थ वर्षगांठ पर मिडास परिवार के सदस्यों में दिखा जोश और उत्साह,मिडास परिवार द्वारा लाजपत भवन में चतुर्थ वर्ष गांठ धूमधाम से मनाया गया।समाजसेवी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था जिसने बीते 4 वर्षों में समाज में अपनी एक प्रतिष्ठित छवि बनाई है साथ ही साथ समाज हित में सदैव अग्रिम भूमिका का निर्वहन करने वाली संस्था रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत प्रभु दास, प्रियदर्शन श्री अरुण पुरी चैतन्य, महाराज एवं मिडास परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।वही राज जिम द्वारा आयोजित ग्रांड फिनाले में मिस्टर एंड मिस के प्रतिभागियों ने भी डांस,सिंगिंग एवं मॉडलिंग में कार्यक्रम में समां बांधा।मुख्य अतिथि विजय कपूर चेयरमैन कोऑपरेटिव स्टेट और जूनियर गोविंदा मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उपेंद्र मिश्रा ने देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।इस मौके पर पीयूष रंजन मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, अनुभव चक (संग विचारक, मीडिया पैनलिस्ट,लेखक एंड राजनीतिक विश्लेषक),मनोज कांत मिश्रा,(प्रदेश मीडिया सह संयोजक) डॉ वैभव राज मिश्रा (फाउंडर ऑफ प्लेटफार्म मैग्नेटो ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई) मौजूद रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.