(दैनिक कर्म भूमि)कानपुर।भीषण सर्दी में महाकाल सेवा समिति द्वारा गरीबों की ठंड मिटा रहे हैं।दस दिन के दरमियान पांच सौ से अधिक कंबलों का वितरण समाज सेवियों ने किया है साथ ही गरम वस्त्र भी गरीबों जरूरतमंदों को बांटे गए।वही महाकाल सेवा संस्था ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल के रूप में जिंदगी दे रहे है।वही आज प्रीतम सिंह अध्यक्ष और सामजसेवी जमील खान ने ईश्वरीगंज बिनौर,पुरवा हरिसिंह देव,पलरा,ऐंती,उदयपुर,रुस्तमपुर गांवो गांवो जाकर कंबल वितरित किया।समाजसेवी जमील खान ने कहा कि इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान हैं।लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है।ऐसे में निर्णय लिया गया कि गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर कम्बल उपलब्ध कराने का कार्य नियमित किया जायेगा।इस मौके पर,कुंवर अभिषेक सिंह,मनीष सिंह,पंकज सिंहभूपेंद्र सिंह,शिवम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.