उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।भाजपा नगर मंडल शाहगंज के केशव नगर शक्ति केंद्र पर भाजपा नेता अनिल मोदनवाल व सेक्टर प्रभारी ईशान जायसवाल “राम” के नेतृत्व में लाभार्थी महासंपर्क अभियान चलाया गया, लाभार्थी परिवारों से संपर्क के दौरान उनसे निवेदन किया कि गरीबों को सुविधा और सम्मान जिस पार्टी के सरकार ने दिया वोट उसी पार्टी को देना है। जिसमें लाभार्थी परिवारों ने खुले मन से कहा कि जिसने हमें छत दी, राशन दिया, गैस दिया, देश और समाज के एक-एक वर्ग का सम्मान बढ़ाया हम उसी को वोट देंगे, हम कमल को वोट देंगे। जनसंपर्क के बाद खिचड़ी सहभोज का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अभियान में मुख्यत: सभासद भुवनेश्वर छोटू, श्रीश अग्रहरी, बूथ अध्यक्ष रवि कसेरा, रवि आर्य, वेद प्रकाश जायसवाल, बासु अग्रहरी, सत्यम साहू, शुभम यादव आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.