उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के अंतर्गत सरेनी थाना क्षेत्र में अनीता देवी पत्नी कौशल त्रिवेदी वर्तमान निवासिनी बाजपेई पेट्रोल पंप सिमरी थाना खीरों रायबरेली के निवासी हैं जो सिमरी चौराहे पर गए थे
लेकिन आज तक वापस नहीं आए प्रार्थिनी के द्वारा सरेनी थाने में प्रार्थना पत्र कंप्लेन दी गई है जिसकी जांच पड़ताल थानाध्यक्ष सरेनी कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है इसलिए थानाध्यक्ष सोशल मीडिया के द्वारा हर ग्रुप में या फैलाया है कि अगर कहीं भी यह शख्स मिल जाए किसी को भी तो वह तत्काल थाना सरेनी और इनके घर वालों को सूचित करें
Contact No. 9451678740, 9956997110
रिपोर्ट क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.