उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम प्रभारी महिला थाना रीता सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 शरामकुमारी द्वारा पति पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर पति-पत्नी में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया।आपको बतादे कि सुमन देवी पत्नी रविकरन रैदास निवासी बरूई रुखमा खुर्दथाना बहिलसपुरवा जनपद चित्रकूट द्वारा महिला थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति रविकरन द्वारा मारापीटा जाता है । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु उ0नि0 रामकुमारी को निर्देशित किया गया । उ0नि0 रामकुमार एवं महिला आरक्षी जूली द्वारा सुमन देवी की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर, पति रविकरन से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाना पर बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । पति रविकरन द्वारा अपनी पत्नी से दुबारा मारपीट न करने की तथा कर्तव्यों का पालन करने की बात कहीं गयी। इस प्रकार 07 फरवरी को दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर महिला थाना टीम द्वारा दोनों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बैठाकर एवं पति-पत्नी के कर्तव्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर कर रहें ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.