उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. मोहम्मद गनी 2. रजाहुसैन पुत्रगण सुलेमान 3. नायक पुत्र मोहम्मद गनी 4. सुलेमान पुत्र सलीम निवासीगण मुस्लिम पुरवा 5. अनुरुद्ध पाठक पुत्र कृष्ण औतार निवासी ममसी बुजुर्ग 6. पुर्री उर्फ उदयवीर सिंह पुत्र राजनारायण निवासी पनौटी 7. रामकल्याण पुत्र हीरलाल निवासी बसहर 8. बब्बू यादव 9. लाल बहादुर पुत्रगण सधुआ निवासीगण दरसेड़ा 10 हेमराज उर्फ हेमू यादव पुत्र जगतपाल निवासी रघुवंशीपुर थान पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा की कार्यवाही की गयी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.