वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किए बजट कुछ विशेष ऐलान

देश (दैनिक कर्मभूमि):- आज होने वाले बजट सत्र में वित्तमंत्री निर्मला सीारमण ने कुछ विशेष ऐलान किए।
शिक्षा के क्षेत्र में निम्न घोषणाएं ,,
1.नैशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी प्रस्ताव भी रखा गया। हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
2.यूजीसी को कुल 4,600.66 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
3.आईआईटी के लिए 6,409.95 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है । वहीं आईआईएम) के लिए 445.53 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया।

रिपोर्ट:संतोष शुक्ला