धर्म नगरी चित्रकूट को लखनऊ से जोड़ने के लिये एक फरवरी को होगा दो नई जनरथ बसों का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट धर्मनगरी के पर्यटन विकास को संकल्पित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चित्रकूट को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश की आध्यात्मिक राजधानी चित्रकूट से जोड़ने के लिए एक फरवरी से दो नई जनरथ बसों का संचालन होगा।सूबे के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा एक फरवरी को रोडवेज बस स्टैंड कर्वी से साढ़े 9 बजे जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय,पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में शुभारंभ किया जायेगा।इन वातानुकूलित बसों के संचालन से पर्यटकों और स्थानीय लोगो को खासी राहत मिलेगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट