जल्द ही दुनिया को मिलेगा 6 जी

विदेश (दैनिक कर्मभूमि) :- अभी देश में 4जी पूरी तरह शुरू नहीं हुई और दुनिया को 6जी देने के लिए चीन लगातार काम कर रहा है। दुनिया में कई देश इस समय 5जी का प्रयोग कर रहे है।
हालांकि भारत में 5जी ट्रायल के लिए सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को मंजूरी दे दी,लेकिन फिर भी भारत में 5जी आने में लगभग दो साल लग जाएंगे।

चीन के शोधकर्ताओं की माने तो 6जी ,5जी के मुकाबले 8000 गुना ज्यादा तेज होगा और इसकी स्पीड 1TB/sec तक हो सकती है ।

रिपोर्ट: संतोष शुक्ला