*छीपाबड़ौद में गुणवत्ता संचलन निकाला गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित अनाजमंडी से गुणवत्ता संचलन निकाला गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छीपाबडौद जिले के प्रचार प्रमुख हरिसिहं गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुणवत्ता संचलन धानमंडी से दोपहर 2:00 बजे प्रारम्भ हुआ जो नगर के मुख्य चौराहो से होता हुआ शिवाजी संघ स्थान पर जाकर समापन हुआ समापन के अवसर पर मुख्यवक्ता विकास राज विभाग प्रचारक ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा आज हमने गुणवत्ता संचलन निकाला यही गुणवत्ता समाज के बीच मे लेकर जाना है समाज के हर क्षेत्र में स्वयंसेवक को काम करना है कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवको का सर्वागीण विकास करना है हमेशा कार्यकर्ता को साधारण स्वयंसेवक समझते हुए सीखने की राह पर चलना चाहिए स्वयंसेवक को समाज का परिद्रश्य बदलना है अभी शाखाओ पर स्वयंसेवक का नियोजन का कार्य करना है, प्रत्येक स्वयंसेवक को उसकी रूचि का कार्य देना चाहिए ताकि वह उस कार्य को ठीक प्रकार से कर सके, संघ की शताब्दी वर्ष की योजना अभी से करना चाहिए क्योकि हमारा कार्य निरन्तर बढ रहा है लक्ष्य लेकर आगे बढना है संघ का कार्य समाज सेवा का है इस कार्य के लिए हम दिन रात साधनारत है मंच पर जिला संघ चालक रामनाथ मालव भी थे

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां राजस्थान