डाक कर्मियों ने किया धरना प्रदर्षन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर डाक विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के तहत सोमवार को कर्मचारी सरकार की मजदूर विरोधी श्रम विरोधी नीतियों को लेकर प्रधान डाकघर पर ए सभा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया तथा कहा कि हमारी जायज मांगों को सरकार को स्वीकार करना होगा। हड़ताल की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन लागू किया जाए, छीनें गए 18 माह का महंगाई भत्ता दिया जाए, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए, खाली पदों को भरा जाए, अनुकंपा नियुक्ति में 5ः की सीमा समाप्त किया जाए, निजी कारण एवं निगमीकरण को रोका जाए,कर्मचारी विरोधी एवं सम विरोधी श्रम संहिता ओं को वापस लिया जाए। धरना प्रदर्शन में सभाजीत पाल अध्यक्ष, हरिशंकर यादव प्रांतीय संगठन मंत्री , सुशील वर्मा ऋषिकेश हीरालाल नूरजहां फातमा सतीश सिंह श्रवण कुमार मिश्रा अमरनाथ रजक आनंद कुमार शुक्ला संजय कुमार यादव निर्मला देवी बृजेश कनौजिया अमरनाथ पाल विमल कुमार सर्वेश सिंह पूजा गुप्ता श्री राम विश्वकर्मा शकील अहमद सतीश सिंह सहित जनपद के सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे।

फोटो 02जेएनपी। प्रधान डाक घर पर मांगों को लेकर धरना देते कर्मचारी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर