दवा प्रतिनिधियों ने भी कार्य को पूर्णतः बंद रखा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर । केंद्रीय संगठन एफएमआरएआई के आवाहन पर सभी 10 केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ जिलेके 500 से ऊपर दवा प्रतिनिधियों ने अपने कार्य का पूर्णता बहिष्कार किया एवं अपनी तर्कसंगत मांगों को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर पिकेटिंग प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों को रखा । दवा प्रतिनिधियों ने हड़ताल के माध्यम से विरोध किया तथा सरकार को चेताया कि यदि मांगों को ऊपर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो आगे आने वाले दिनों में दवा प्रतिनिधि सड़क से लेकर संसद तक अपना वृहद विरोध दर्ज कराएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी ।इस हड़ताल के कार्यक्रम में दवा प्रतिनिधि संगठन ने 5 स्थायी एवम 3 सचल टीमो का गठन करके पूरे जनपद में सख्ती से हड़ताल का अनुपालन सुनिश्चित किया। संचालन अखिल भारतीय राज्य इकाई सदस्य राजेश रावत ने किया । अखिल भारतीय वार्किंग कमेटी सदस्य साथी नीरज श्रीवस्तव ने बताया कि सेल्स प्रमोशन एम्पलाई अट जो कि 4 लेबर कोर्ट में विलीन हो चुका है। जिसमें दवा प्रतिनिधियों का सारा संवैधानिक अधिकार छीन लिया गया है । इसीलिए दवा प्रतिनिधि 28 और 29 की हड़ताल के माध्यम से सरकार का चेतावनी दे रही है की अगर सरकार हमारी न्योचित मांगों को नही मानी तो आगे दवा प्रतिनिधि इससे भी बड़े आंदोलन करने के लिए तैयार है जिसकी सारी जिम्मदारी सरकार की होगी । अजय चौरसिया अमित रंजन श्रीवास्तव, संदीप दुबे, सुनील प्रजापति, बृजेश कुमार विश्वकर्मा की भूमिका अहम रही ।

फोटो 03जेएनपी। दवा कम्पनियों के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर सभा करते हुए।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर