चित्रकूट पुलिस द्वारा महाराष्ट्र में कार्यरत 14 मजदूरों का कराया गया अवमुक्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौमत व प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सरैंया तथा उनकी टीम द्वारा जनपद लातूर महाराष्ट्र में चित्रकूट जनपद के 14 कामगार मजदूरों को अवमुक्त कराया गया ।उल्लेखनीय है कि दिनाँक 25 मार्च को थाना मानिकपुर में रामनरेश कोल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम करौंहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट द्वारा एक लिखित प्रार्थना-पत्र इस आशय का दिया गया कि मेरा लड़का सुभाष व विक्रम सहित गांव के 19 अन्य लड़कों को चुन्नू दर्जी पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट, काम करने हेतु 02 महीने पहले लातूर महाराष्ट्र ले गये थे, जहां से गये लोगों में से गांव के जगदीश कोल पुत्र कैलाश कोल, दिलीप कोल पुत्र भोला कोल सहित कुल 07 लोग वापस आ गये, बाकि अन्य वापस नहीं आये । पूंछताछ में जगदीश कोल उपरोक्त ने बताया कि तुम्हारा लड़का सुभाष व विक्रम तथा गांव के अन्य गये लोगों को लातूर महाराष्ट्र में जहां काम करते हैं वहां से आने नहीं दे रहे हैं । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से अनुमति प्राप्त कर चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण सिंह व आरक्षी अरुण यादव जनपद लातूर महाराष्ट्र जाकर शिकायतकर्ता के बेटों सहित कुल 14 मजदूरों को स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कार्यस्थल से अवमुक्त कराकर 29 मार्च को थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट लाया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट