विष्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास निन्दनीय

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में परिसर में कार्यरत संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक आहूत की गई । जिसमें विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर भ्रामक सूचनाओं पर गहन चर्चा की गई।संविदा शिक्षक संघ के महामंत्री राजेश कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य के निर्देशानुसार छात्रों के गहन जांच पड़ताल के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया जा रहा है। सभी छात्रों के लिए पेयजल हेतु वाटर कूलर होते हुए उनको किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए पानी के कैन व डिस्पेंसर के साथ ग्लास की भी व्यवस्था है। परीक्षा की सुचिता पर कोई प्रश्न ही नहीं है। संघ के अध्यक्ष डॉ0 नृपेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्वच्छ छवि को धूमिल करने का प्रयास है जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ0 मुनीन्द्र सिंह , सौरभ सिंह, डॉ शैलेश प्रजापति , डॉ उदय राज प्रजापति , डॉ प्रवीण सिंह, डॉ विवेक पांडेय , डॉ विजय बहादुर मौर्य , डॉ सुशील कुमार सिंह , डॉ राजीव कुमार , डॉ झांसी , डॉ आलोक सहित समस्त संविदा शिक्षक गण उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर