कल दिनांक 09/04/2022 विश्व हिंदू परिषद संगठन के सत्संग प्रमुख आदरणीय श्री स्वामी श्याम जी महाराज जी के नेतृत्व में कल भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो सुजियामऊ महाकाली मंदिर से जौनपुर रामजनकी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
इसमें संघ विचार परिवार के साथ साथ हिंदू जनमानस व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राकेश चन्द्र दुबे ने किया व विहिप के जिला सत्संग प्रमुख स्वामी श्याम जी महराज ने यात्रा पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को प्रारम्भ किये, पानी की टंकी स्थिति शिव मंदिर कचहरी रोड से यात्रा प्रारंभ होकर राम जानकी मंदिर अहिया पुर जाकर सम्मलित हुआ।
जिसमे जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह, पंडित आनंद शर्मा , जिला धर्माचार्य प्रमुख रविन्द्र त्रिवेदी, जिला मंत्री जनमेजय तिवारी, जिला सह मंत्री पंकज मिश्र , जिला मीडिया प्रभारी गंगेश चौबे, सुनील मिश्र जी, बजरंग दल संयोजक विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी क्षत्रिय महासभा मुकेश सिंह ,नगर अध्यक्ष पंडित सुनील जी , व भाजपा से डॉ ब्रम्हेश शुक्ल जी आदि बहुत से मातृशक्ति कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिसमें अलग अलग संगठन के पदाधिकारी मौजूद हुए ये ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा युगों युगों तक याद रहेगा।
You must be logged in to post a comment.