चेयरमैन इसरो ने बाबा का किया दर्षन व पूजन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी के दशम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर सोमनाथ चेयरमैन इसरो व कोटा हरिनारायण गवर्नर्स चेयरमैन आईआईटीबीएचयू ने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि विधान वह पूजन अर्चन कर किया साथ ही काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद मांगा। उन्होने संकट मोचन का भी दर्शन किया । उन्होंने कहा कि यह हमारे सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने की एक आधारशिला है जो पूरे विश्व में विख्यात है और यहां पर अनेक देशों से लोग आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं काशी के घाट अपने आप में एक सुंदरता का प्रतीक है । मां गंगा की आरती देखकर सभी लोग मंत्र मुग्धहो जाते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसी प्रकार का कोई संकट ना आए और बाबा भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे। इनके साथ टी एफ ए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी व भाजपा नेता करन तिवारी ने सभी स्थानों पर दर्शन कर सबके कुशलता की कामना की।