करोड़ों की सरकारी ज़मीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्ज़ा

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर ।खुटहन मार्ग पर नरौली मोड़ पर माँ दुर्गा जी विद्यालय से सटा हुआ बरैया काजी गाँव मे पक्का पोखरा, जिसका बेहतर निर्माण पूर्व मे हुआ था, जिसका आराजी नम्बर 182/183 (तालाब व बंजर दर्ज है ) जिसपर दबंग भूमाफिया द्वारा ग्रामसभा की करोडो की संपत्ति मेन रोड पर कब्ज़ा करके उसपर व्यवसाय किया जा रहा, एवं अवैध सीमेंट शीट, करकट, दिवार, बनाकर तालाब सहित सम्पूर्ण भूभाग को कब्ज़ा कर लिया गया है, जिसका प्रमाण वीडियो मे स्पष्ट देखा जा सकता है, इन्ही भूमाफिया द्वारा ग्राम सभा की अन्य तमाम भूमि भी कब्ज़ा किया गया है!!

 

अतः जौनपुर जिला प्रशाशन से निवेदन है की उपरोक्त भूमाफिया पर कार्यवाही करते हुए तालाब पर हुए अवैध कब्जे पर ध्यान देकर सरकार की करोडो की संपत्ति खाली करवाने की कृपा करें,जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमाफियाओं के विरुद्ध उठाये कठोर कदम के तहत कार्यवाही हो, एवं ग्रामसभा की सरकारी भूमि कब्ज़ा मुक्त हो, जो न्यायहित मे अति आवश्यक है !