रसोइया के परिवार को शिक्षकों ने मदद को बढ़ाए हांथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शिवराजपुर यूपीएस लक्ष्मणपुर रामपुर सखरेज विद्यालय में कार्यरत रसोईया कुसुमा देवी पंद्रह वर्षों से विद्यालय में कार्यरत थी।हाल में ही कुसुमा देवी की रात्रि में हत्या कर दी गयी थी।सोमवार को शिक्षकों का एक समूह कुसुमा देवी के घर पहुंचकर मृतका के पति शंकर पाण्डेय को इकसठ हजार की आर्थिक मदद देकर संवेदना जताते हुए सदैव परिवार की तरह साथ रहने का भरोसा दिया।इस मौके पर नीशू सोनकर ई.प्र.अ,जितेंद्र गौड़,सुबोध शुक्ला,गजेंद्र सिंह,अनिल पाल,धर्मेंद्र मिश्रा,पुष्पेंद्र सिंह,प्रतिभा वर्मा,जया सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर