उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि ) नसीराबाद रायबरेली -/ क्षेत्र के कई स्थानों पर रोड़ पर अतिक्रमण बना हुआ रहता है जिसमें नगर पंचायत नसीराबाद के रोड़ किनारे लोग अतिक्रमण किये हुए हैं/जिसको लेकर दैनिक कर्म भूमि ने अतिक्रमण को लेकर खबर को प्रकाशित किया था/जिसे अधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत नसीराबाद के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया/तो उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए/नगर पंचायत नसीराबाद ने रोड़ के किनारे किये गये अतिक्रमण करने वालों को नगर पंचायत नसीराबाद से नोटिस जारी की गई है/ जिसमें लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है/ अगर अतिक्रमण न हटाया गया तो नगर पंचायत नसीराबाद अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए/नगर पंचायत के द्वारा हटवाया जाएगा ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.