*राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौक़े पर विद्यालय के छात्रों का किया गया का हेल्थ चेकअप*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर डॉक्टर्स डे शहर में हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस मौके कई कार्यक्रम आयोजित किए। डॉक्टर्स डे पर शुक्रवार को आदर्श जनता इंटर कॉलेज में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के फिजीशियन डॉक्टर आतिफ व सहयोगी स्टाप ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं,शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं समस्त विद्यालय कर्मियों की जांच की।तथा उन्हें उचित परामर्श दिया।तथा बताया कि आज की अनियमित जीवन शैली और खानपान के चलते पूरे विश्व में लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं।उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं विद्यालय के समस्त कर्मियों से नियमित और संतुलित जीवन शैली का निर्वाह करने का आवाहन किया।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर