उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरहानीय कार्य – जौनपुर दिनांक – 29.10.2019 श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नेवढिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 223/19 धारा 392/411 भादवि बनाम दो अभियुक्त अज्ञात , में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल नि0 लगधरपुर थाना नेवढिया जौनपुर को थानाध्यक्ष श्री नारायण चौरसिया व हमराही कर्म0गण के द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर जयसिंहपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके तलाशी मे एक अदद पिस्टल बिना मैगजीन व लूटा हुआ रूपया 3,000 बरामद हुआ । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । आवश्यक कार्यावाही उपरान्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. प्रमोद पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल नि0 लगधरपुर थाना नेवढिया जौनपुर।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 81/15 धारा 392/441 भादवि थाना रैपुरा जिला चित्रकूट
2. मु0अ0सं0 281/15 धारा 379/441/328/413/419/420 भादवि थाना रैपुरा जिला चित्रकूट
3. मु0अ0सं0 51/16 धारा 147/148/149//307 भादवि थाना रैपुरा जिला चित्रकूट
4. मु0अ0सं0 29/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जौनपुर
5. मु0अ0सं0 223/19 धारा 392/411 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर
6. मु0अ0सं0 228/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने टीम
1. श्री राजनरायान चौरसिया थानाध्यक्ष नेवढिया जौनपुर ।
2. का0 चन्द्रप्रताप सिंह थाना नेवढिया जौनपुर।
3. का0 अनवार अहमद थाना नेवढिया जौनपुर।
4. का0 कमलेश थाना नेवढिया जौनपुर।
You must be logged in to post a comment.