जौनपुर के लाल ने गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा ।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर । जनपद के परियाँव गाँव सहिजाद नगर के मूल निवासी आरक्षी बिनीत कुमार यादव जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज में तैनात आरक्षी बिनीत कुमार यादव ने 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में आयोजित जुडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है । गौरतलब है कि 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में 4 जुलाई से 8 जुलाई तक जुडो कराटे जिम्नास्ट फेसिंग एवं पेंचक सिलाट प्रतियोगिता आयोजित थी।जिसमें गृह जनपद जौनपुर के परियाँव गाँव सहिजाद नगर के बिनीत कुमार यादव थाना अचलगंज जनपद उन्नाव में तैनात हैं । जो पेंचक सिलाट खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया l बिनीत कुमार यादव को आयोजन सचिव, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी अयोध्या, मेरठ अनुभाग आईपीएस अनिल कुमार ने गोल्ड मेडल पहनाकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है की जनपद उन्नाव थाना अचलगंज तैनात आरक्षी ने शानादार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया । प्रभारी निरीक्षक सहित अचलगंज थाना की पुरी टीम ने बिनीत कुमार यादव को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर