राज्यमंत्री व जिलाधिकारी की उपस्थिति में परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के सम्बंध में एक बैठक का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मा0 राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एक बैठक का आयोजन साधु-संतों तथा स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि अतिक्रमण हटाने पर अजीविका का क्या होगा तथा जो मकान बने हैं उसमें वन राजस्व आदि को प्रशासन देखेंगे मठ मंदिर भी चिन्हित कर लिया जाए जो पर्वत की ओर मकान दुकान बनी है उन्हें हटाया जाएगा यह शासन से स्पष्ट निर्देश हैं आप सब लोग इसमें साथ दें और सोच करके देखें की कोई समस्या ना हो । जहां पर परिक्रमा पथ सकरा है वहां पर चौड़ा करने में सहयोग करें प्रशासन आपके विरुद्ध नहीं है लेकिन शासन के निर्देशों के क्रम में कोई ना कोई रास्ता निकाल कर कार्य किया जाएगा। खोही ग्राम में जो सरकारी जमीन हो तो उसमें लोगों को बसाया जाए क्योंकि दूर बस जाने पर लोगों की रोजी-रोटी में व्यवधान होगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोगों से प्रत्यावेदन ले लें इसके बाद कार्यवाही की जाए आप हम सब लोग सहयोग करें ताकि कामदगिरि की गरिमा के अनुसार हम सबको दर्शन लाभ मिलते रहे।जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि उप जिलाधिकारी कर्वी प्रभागीय वन अधिकारी प्रमुख द्वार के महंत ग्राम प्रधान खोही आदि लोगों को शामिल करके कमेटी का गठन कर ले और तीन दिन के अंदर निर्णय लेकर क्या कार्य किया जाना है उस पर कार्यवाही कराएं नहीं तो हमारी मजबूरी है लोग लोभ, लालच में पड़कर अतिक्रमण करते हैं । मनुष्य की स्वाभाविक आदत में है सब की आस्था कामतानाथ जी की तरफ है हम सबका दायित्व है कि एक रोटी कम खाएंगे लेकिन कामतानाथ जी की भव्यता को बनाने में सहयोग करेंगे। तीन दिन के अंदर सब लोग अपने अपने अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो समिति के निर्णय के बाद प्रशासन तत्काल अतिक्रमण को हटाएगा । उन्होंने कहा कि आने वाले तीर्थ यात्रियों को कामदगिरि के दर्शन हों इसलिए व्यवस्था की गई है प्राचीन मंदिरों को छोड़कर अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएंगे चाहे वह वन विभाग या राजस्व विभाग में कब्जा क्यों ना हो । जलेबी वाली गली में सबसे सकरा रास्ता है वहां पर स्वेच्छा से लोग जगह दे दे कहा कि मंदिर व ट्रस्ट की जमीन कभी बेची नहीं जाती जिन्होंने बेचा है वह गलत है। मठ मंदिरों पर किसी भी व्यक्ति का कब्जा नहीं होना चाहिए और मंदिर को व्यवसाय नहीं बनाना है जिसमें लोग दुकान मकान बनाकर रहते हैं यह उचित नहीं है। साधु-संतों से कहा कि जिन मंदिरों में अवैध कब्जे हैं उसकी सूची दें ताकि उन पर कार्यवाही कराई जा सके। उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में पूर्व में भी बैठक की गई है जिसमें दस दिन का समय दिया गया था लेकिन अभी तक लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। संबंधित लोग जिन्हें नोटिस दी गई है वह तत्काल अपने अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करके अतिक्रमण को हटाएंगे। प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास ने कहा कि जहां पर मठ, मंदिर की जमीने हैं उनके रखरखाव को देखा जाए उसमें अगर प्रशासन को यह लगे कि अवैध लोग रह रहे हैं तो उन्हें प्रशासन अपने कब्जे पर ले और कार्यवाही कराएं। माननीय मंत्री जी ने ग्राम वासियों से सुझाव तथा उनकी समस्याओं को सुना जिस पर ग्राम वासियों ने व्यवस्था कराए जाने की मांग की। इस पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रशासन से वार्ता के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बड़े अखाड़े खोही के महंत कल्याण दास, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस रजनीश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्मी नरेंद्र मोहन मिश्र, सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय लोगों व साधु-संत मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट