*जिलाधिकारी ने किया मिनी खजुराहो गणेष बाग का औचक निरीक्षण*

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को मिनी खजुराहो गणेश बाग का औचक निरीक्षण किया।

भारतीय पुरातत्व विभाग के एएसएई मनोज कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि गणेश बाग के नाम से विख्यात इस प्रस्तर मंदिर निर्माण मराठा शासक विनायक राव ने 19वीं शताब्दी में करवाया था। विनायक राव पेशवा बाजीराव के वंशज थे। इस मंदिर में एक लघु गर्भ ग्रह तथा उसमें संयुक्त एक आयताकार मंडप निर्मित है। परिकल्पना तथा प्रस्तुतीकरण की दृष्टि से यह वास्तु- संरचना सराहनीय है। इसके पार्श्व से सात मंजिला मनोरम जलाशय तथा निकट में एक सुंदर बावली का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा पूरे बुंदेलखंड में चार स्थानों पर 75वां आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा के अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम पुरातत्व विभाग द्वारा जनपद चित्रकूट के गणेश बाग में कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग द्वारा यहां पर प्रतिदिन प्रकाश की व्यवस्था तथा सुंदरीकरण का कार्य कराएं ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक यहां पर आकर देखें, उसमें आपकी आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जो कार्य करना है उसकी एक सूची बनाकर पर्यटन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने पर्यटन अधिकारी से कहा कि पर्यटकों को देखते हुए यहां पर क्या-क्या कार्य हो सकते हैं, उसका एक प्रस्ताव बना ले। अपर उपजिलाधिकारी से कहा कि राजस्व विभाग और पुरातत्व विभाग की जमीन का सीमांकन कराले जो बगल में पार्क बनाया जाना है, उसमें नगरपालिका तथा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर एक प्लान तैयार कराया जाए। पर्यटन अधिकारी से कहा कि यहां पर बाउंड्री वाल जो टूटी है बेंच शौचालय सोलर लाइट के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था फाउंटेन फसाद तालाब के सुंदरीकरण आदि का प्रस्ताव तैयार कर लें। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो जमीन पुरातत्व विभाग की है उसमें परमिशन पुरातत्व विभाग देता है तथा जो पुरातत्व से 300 मीटर की दूरी के अंतर्गत है तो उसमें एनएमए लखनऊ के द्वारा परमिशन दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि यहां पर टिकट व्यवस्था शुरू कराएं ताकि जो धनराशि आए, उससे यहां का मेंटीनेंस कराया जा सके तथा वृक्षारोपण भी कराएं। जो 15 अगस्त को वृहद कार्यक्रम हर घर तिरंगा के अवसर पर कराया जाना है, उसमें जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके विद्यालयों के बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराएं।
इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, पुरातत्व विभाग के एएसआई नीरज मिश्रा, सीनियर सीए तारक सिंह आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट