चित्रकूट: नवागंतुक दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में चार्ज ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि वह 2015 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं और 2016 में हाथरस जिले से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी और 6 वर्ष तक हाथरस में सेवा करने के बाद अब शासन ने चित्रकूट जिले में सेवा करने का अवसर दिया है। उन्होंने बताया कि वह कानपुर देहात की निवासी है और उनका पहला उद्देश्य शासन की नीतियों के अनुसार दिव्यांग व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करा कर पात्र व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं का लाभ देना ही प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई में दिव्यांग जनों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे सभी दिव्यांगजन कौशल प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से प्रत्येक दिव्यांगजनो को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है, जिससे कि अपना जीवन निर्वाह कर सके। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांग जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे वो सब अपना आधार कार्ड जनसेवा केंद्रों के माध्यम से जनरेट करा दे, जिससे कि उनकी पेंशन में कोई समस्या न आये अन्यथा आधार कार्ड जनरेट न होने पर उनकी पेंशन बन्द हो सकती है। बताया कि शासन की तरफ से दिव्यांगजनों को पेंशन योजना, विभिन्न प्रकार के अंगों के उपकरण उपलब्ध कराना, शादी अनुदान योजना, एवं एवं दिव्यांग जनों को व्यापार करने के लिए योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो भी दिव्यांग व्यक्ति शासन की किसी भी योजना से वंचित है तो वह सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 10ः00 बजे विकास भवन कार्यालय में आकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.