उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली-योगी सरकार में लगातार हो रही है गोवंशों की दुर्दशा बीमारी और भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं गोवंश लगातार गौशाला में गौवंशो की मौत का सिलसिला जारी। एक दर्जन से अधिक गौवंशों की मौत।वही गौशाला से 200 मीटर दूर 10-12गौवंशो के शव गौशाला के बाहर पड़े है। आंकड़े छुपाने में माहिर स्थानीय डॉक्टर ने दो जानवर आज मरने की बात मानी लेकिन गौशाला में चारा खत्म होने की बात से साफ इंकार कर दिया साफ-सफाई न होने से भूख से बेहाल कमजोर गोवंश की कीचड़ व दलदल में फंसकर हो रही दर्दनाक मौत। सरेनी कोतवाली क्षेत्र के सिघौर तारा स्थित गौशाला का मामला। वही आज श्री समाचार की टीम ने गौशाला का निरीक्षण किया!
*रिपोर्ट अनुजअग्निहोत्रीकार्यालय प्रभारी पत्रकार रायबरेली*
You must be logged in to post a comment.