उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: विद्युत उपकेंद्र पहाड़ी में क्षमता वृद्धि का काम होने के कारण रविवार 11 सितंबर को पूरे दिन क्षेत्र के दर्जनो गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता राजापुर के के वर्मा ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पहाड़ी फीडर में अधिक लोड को देखते हुए 5 एमवीए ट्रांसफार्मर को बदल कर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से पहाड़ी फीडर से संचालित होने वाले गांव में सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.