उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: ग्राम पंचायत हरदौली के गल्ला मण्डी में विराट ईनामी दंगल का शुभारम्भ कर्वी विधानसभा के सदर विधायक अनिल प्रधान व समाजसेवी सन्तोष शुक्ला द्वारा फीता काटकर तथा पहलवानों के हाँथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ कराई।
ग्राम पंचायत हरदौली में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को राज्य स्तरीय विराट ईनामी दंगल के आयोजक रावेन्द्र यादव (रज्जू) ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व नेपाल के नामी ग्रामी पहलवान दंगल में शामिल हुए हैं। जिनका स्वागत कमेटी द्वारा जोरदार ढंग से किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय विराट ईनामी दंगल में जीतू पहलवान छतरपुर, अमर सिंह पहलवान झांसी के बीच रोमांचक कुश्ती हुई। जिसमें छतरपुर के पहलवान ने झांसी के पहलवान को पटकनी दी। इसी क्रम में जय सिंह पहलवान छतरपुर तथा चित्रकूट के पहलवान उमेश यादव के बीच कुश्ती का कड़ा मुकाबला काफी देर तक चलता रहा और उमेश पहलवान चित्रकूट ने छतरपुर पहलवान को पछाड़ दिया।
रावेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार को महिला पहलवानों की भी कुश्ती होंगी। दंगल का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि कुश्ती कला एक ऐसी कला है। जिससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है। यह कला पुरातन काल से चली आ रही है और धीरे धीरे कुश्ती कला विलुप्त होती जा रही है। इस कला को बनाए रखने के लिए छोटे और बड़े दंगलों का आयोजन होना आवश्यक है।
इस मौके पर चैकी इंचार्ज गनींवा जनार्दन प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि कैलाश कोटार्य, ग्राम प्रधान हरदौली जोकर प्रसाद, रामनाथ यादव, शिवपाल यादव, मुन्नू यादव, चुन्नू यादव, देवशरण यादव तथा निर्णायक के रूप में बलराज सिंह, कैरा प्रजापति, सत्यनारायण पाल, पुनीत पहलवान महुआगांव आदि ग्रामीण व कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.