सड़क पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सदर तहसील क्षेत्र के शंकर बाजार निवासी राजेश कुमार, लवलेश, राजेन्द्र, रामभवन आदि ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी आम जनता में सराहना हो रही है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में अभी प्रशासन की नजर नहीं जा पा रही है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पटेल चैराहे से एलआईसी तिराहे के बीच में लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है। खासतौर से चित्रकूट इंटर कालिज के दूसरे गेट के सामने रामप्रसाद यादव ने पूरी सड़क की पटरी पर ही अवैध अतिक्रमण कर लिया है। जिससे छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट एवं देवांगना हवाई पट्टी जाने का यह मुख्य मार्ग है। जिस पर रामप्रसाद यादव द्वारा अतिक्रमण करके पक्का नवनिर्माण कर लिया गया है। इसकी शिकायत विकास प्राधिकरण में भी की गयी है। शिकायतकर्ताओं ने सड़क पटरी पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट