राजस्थान(दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ोद नगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड में आज मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की वंदना सभा के मुख्य अतिथि विद्या भारती चित्तौड़ के प्रान्तीय योग प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा व प्रान्तीय ग्रामीण शिक्षा प्रमुख मदन सिंह हाडा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आज की वंदना सभा का शुभारंभ किया। योग प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों को वज्रासन में बिठाकर योग संबंधी जानकारी देकर उससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया । साथ ही पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति के दो रुप है सकरात्मक व नकारात्मक संस्कृति को विदेशी शक्तियो ने भारत की संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के लिए हमें पाश्चात्य संस्कृति में फंसाया । हमारी सोच देश हित में होना चाहिए। ईश्वर का स्मरण करना कुछ प्राप्त करने के लिए लेना परंतु लेने से अधिक देना आना चाहिए। प्रार्थना के माध्यम से ज्ञान,शक्ति,साहस, स्वाभिमान जैसे गुणों को आत्मसात कर लव-कुश जैसा बनना चाहिए । हमें अनुशासन परोपकार व त्याग जैसे अनेक गुण प्रकृति से सीखना चाहिए । स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र के माध्यम से आदर्शवान भैया बहिन बनना। स्वयं जागकर दूसरों को जगाना सीखना चाहिए। हमारी संस्कृति में आज के दिन को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में भी मनाने की परंपरा है। मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र को अपने जीवन में उतार कर माता पिता को देव तुल्य मानना एवं सदैव उनका आदर सम्मान करना चाहिए।पधारे हुए अतिथि महोदय का स्वागत एवं परिचय पारी प्रभारी राधेश्याम मीणा ने तथा आभार रामनिवास नागर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शानू प्रकाश चक्रधारी, अजय नागर ,संता लाल कुशवाह,पुरुषोत्तम चक्रधारी धीरज नाम ,रघुवीर सिंह कुशवाह महेश कुमार शर्मा , मीनाक्षी सिसोदिया अन्तिम गोठानिया, पूनम यादव ,सोनम यादव ,भूलेश नागर ,कविता नागर ,केदार नगर ज्योति नागर पूजा सेन ,पूजा चंदेल आदि उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.