पुलवामा शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देकर नम हुई धर्म नगरी की आंखें

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट नगर इकाई के तत्वावधान में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की बरषी में सियाराम कुटीर में 1000 दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर अतिथि के रूप में डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा, कि कृतज्ञ राष्ट्र उन वीर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगा एवं छात्रों को उनके प्रमुख कर्तव्य के साथ-साथ राष्ट्र के रक्षक के प्रति सहानुभूति एवं राष्ट्रीयता की भावना रखने का आव्हान किया। कामतानाथ प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास जी ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी भारतीयों को राष्ट्र रक्षा हेतु कोई भी समझौता न करने तथा देश की आन बान शान के साथ सर्वस्व नेवछावर करने से पीछे नहीं हटने का आह्वान किया। रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश दुबे ने कहा कि, पुलवामा में वीर शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने जान की आहुति दी,जिसे देश याद रखेगा, शहीदों के परिजनों को संबल के लिए हम सभी भगवान से प्रार्थना करें.।अभाविप एग्री विजन आयाम के राष्ट्रीय संयोजक गजेंद्र सिंह तोमर जी ने कहा, हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनसे प्रेरणा लेकर वह कार्य करें जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों तक का बलिदान दिया, वह है- देशप्रेम व अपने देश के प्रति निष्ठा। जिस दिन हम ऐसा कार्य करेंगे, जिसका उद्देश्य निजी हित के स्थान पर देशहित होगा। उस दिन हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे।अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश शुक्ला ने सभी सम्मलित छात्रों एवं अतिथियों का आभार ज्ञापित किया,। पूर्व प्रचारक डॉ उमेश कुमार शुक्ला, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष इन्दर मिश्रा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह जी एवं अन्य पदाधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बता दें कि गत वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों से भरी एक बस को आतंकवादियों ने विस्फोट करके उड़ा दिया था। उस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक गौतम एवं सह संयोजक धीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक, श्रद्धांजलि सभा में अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अरविंद द्विवेदी जी, नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा , उपाध्यक्ष धीरज शिवहरे, नगर मंत्री विवेक मिश्रा ,सह मंत्री हेमंत त्रिपाठी, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ओमराज तिवारी, उपाध्यक्ष प्रियांशू शुक्ला, सुनीत द्विवेदी, छात्रा प्रमुख निकिता विश्नोई जी, विश्वविद्यालयीन मंत्री रिचा पांडेय जी, सह मंत्री सत्यम मिश्रा, रत्नेश कुमार, श्रीश पांडेय, एवं सतीश शुक्ला , मोहित निगम, वैभव शुक्ला, भूपेंद्र कटरे, पूर्वी राय, पुष्कर यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट