दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि) :- कल यानी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी का दौरा करेंगे।
वाराणसी में प्रधानमंत्री जी कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे..
वे श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण तथा इस के मोबाईल ऐप का विमोचन करेंगे।
इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी आयोजन में वे पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की पंच लोहा प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। यह देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा होगी।
वाराणसी में प्रधानमंत्री जी 30 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इऩ परियोजनाओं में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बिस्तर का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल तथा बीएचयू में ही 70 बिस्तर वाला मनोरोग चिकित्सा अस्पताल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री वीडियो लिंकिंग के माध्यम से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। यह ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों-वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी यह देश में पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी।
रिपोर्ट : संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.