उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने गुरुवार को विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी की ग्राम पंचायत शिवरामपुर में निर्मित लाइना बाबा सरकार अमृत सरोवर तालाब का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह तथा खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय को निर्देश दिए कि इस अमृत सरोवर तालाब की अच्छी तरह से रंगाई, पुताई, साफ स्वच्छ करा दिया जाए तथा जो आवागमन का रास्ता है उसकी भी मरम्मत कराएं तथा तालाब के चारों तरफ बीठा में बैठने के लिए बेंच आदि की भी व्यवस्था कराई जाए। यह तीर्थ स्थान के पास है, यहां पर श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। इसको देखते हुए समुचित व्यवस्थाएं करा दिया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने लाइना बाबा सरकार के मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन भी किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट का निरीक्षण कर प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाने के लिए एवं कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से कहा कि कार्यक्रम की तैयारी अच्छी तरह से करा दिया जाए। साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सभी दुरुस्त रहे ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई समस्या न हो।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी चित्रकूट धाम कर्वी आस्था पांडेय आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.