उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय )की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या पर चर्चा की इस पर उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत इसका अनुपालन होना चाहिए । बैठक में टेलीमेडिसिन, कोविड-19, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेंटर में निर्माण/शुद्रीकरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड, प्रसव की स्थिति, एफआरयू स्टेटस, डिलेवरी स्थिति, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रथम त्रैमास में पंजीयन की स्थिति, एएनसी रजिस्ट्रेशन, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन एवं उपचार की स्थिति, चाईल्ड रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण की स्थिति, फेमिली प्लानिंग, ब्लॉक वाइज हेल्थ सेंटर, आरबीएसके विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट, आरबीएसके आंगनबाड़ी रिपोर्ट , आरबीएस के सैम बच्चों की प्रगति रिपोर्ट, आरबीएसके चिन्हित बीमार बच्चों की रिपोर्ट, यूपी हेल्थ गैस बोर्ड स्टेटस, डिलीवरी की मंत्रा एप्स पर फिटिंग, मातृ / मृत्यु समीक्षा, कार्यरत आशाओं की स्थिति, आशा भुगतान की स्थिति, रोगी कल्याण समिति की विभिन्न बैठकों की समीक्षा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की समीक्षा, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा , वित्तीय प्रगति वर्ष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड की स्थिति, पब्लिक गवर्नेंस आदि पर बिंदुवार समीक्षा हुई। कोविड स्पताल खोह के लिए उन्होंने कहा कि वहां के स्टाफ नर्स को भी हटा लिया जाए। प्रसव के संबंध में उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कहा कि प्रसव संबंधी मैटर रेफर न करें अगर जरूरी हो तो उसी को करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो आशा कार्य नहीं कर रही है उसे निकाल दे। चाइल्ड रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि सभी डीपीएम की जिम्मेदारी है कि उसका फिडिंग कराते चलें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कहां की हमें शतप्रतिशत बिडिंग चाहिए। टीकाकरण के अंतर्गत उन्होंने कहा कि मानिकपुर, मऊ की स्थिति ठीक नहीं है इसमें मेहनत करने की आवश्यकता है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन केंद्रों पर बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ की सूची दे जिससे की फिडिग में समस्या न हो। चिन्हित विमार बच्चों की रिपोर्ट के अंतर्गत उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें आप रिव्यू करते रहें। कहा कि मेंटल वाले बच्चों के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराएं और दवा करें उसके बाद ही रिफर करें। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि आप सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी गोद लेने को कहें। राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की समीक्षा भी समीक्षा की। आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत उन्होंने कहा कि यह मा० प्रधानमंत्री जी की प्रमुख योजना है इसमें अधिक से अधिक कार्ड बनवाये एवं जो कार्य नहीं कर रहे हैं उनका मानदेय काट दिया जाए। क्लेम के अंतर्गत कहां की सभी एमवोवाईसी यह सुनिश्चित करें कि जो पैसा बचा हुआ है वह अस्पताल में ऐसी, फर्नीचर, बेड पर लगाएं बाद में बचे हैं तो उसे पेपर आदि की खर्च करें। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन संबंधित मुद्दों पर बिन्दुवार चर्चा हुई । जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कहा कि लाल ग्राफ को भी चेक करते रहें। जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें आप लोग समन्वय बनाकर बूस्टर डोज का अभियान चलाकर कराएं। जिला अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कहा कि सूची ले कर जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है वहां पर वैक्सीनेशन कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव आदि स्वास्थ्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.