मुकुट पूजा के साथ 18 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर में तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी राजापुर के तत्वावधान में शाम वेद मंत्रोच्चार के बीच विधवत मुकुट पूजा के साथ नारद मोह राम रावण जन्म मनु शतरूपा ताड़का वध रामलीला का सुंदर मंचन को देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।

रामलीला भवन में प्रथम दिन की शाम कस्बे के चार पुरोहितों गंगाधर मिश्र, अयोध्याप्रसाद पाण्डेय, गंगाप्रसाद पाण्डेय, गौरव द्विवेदी ने विधवत मंत्रोच्चारण के बीच उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा के द्वारा मुकुट पूजा के साथ भगवान राम के चरित्र लीला को शुभारंभ कराया गया तथा रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री राम की लीला का मंचन प्रतिवर्ष होता है, लेकिन दर्शक उनके द्वारा किए गए चरित्र का अनुसरण नहीं करता है यदि मनुष्य सत्संग के माध्यम से तथा रामलीला द्वारा किए गए मंचन का अनुकरण कर ले तो दैहिक दैविक और भौतिक संतानों से दूर होकर सुंदर समाज की स्थापना कर सकता है। जिस प्रकार बिठूर के राजा मनु महाराज और उनकी धर्मपत्नी मनु शतरूपा ने संपूर्ण राज पाठ तथा काम क्रोध मद लोभ को त्याग कर वैराग्य की ओर प्रस्थान किया था, वही त्रेता युग में राजा दशरथ तथा कौशल्या के रूप में जन्म लेकर भगवान श्रीराम को बालक रूप में प्राप्त किया था। हर व्यक्ति को कर्म के अनुसार ही फल मिलता है। रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल ने इस वर्ष शासन की मंशा के अनुरूप भव्य रामलीला जनपद चित्रकूट तथा प्रान्तीय कलाकारों के माध्यम से उच्च कोटी की 18 दिवसीय रामलीला का मंचन हो रहा है। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्राचीन रामलीला मंच में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन प्रदेश स्तर के राम लक्ष्मण जनक परशुराम और उच्च कोटि की नृत्यांगना के माध्यम से कराई जाएगी। कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उत्साहित श्रद्धालु नर नारियों का भारी जमावड़ा मुकुट पूजा के दिन से देखने को मिला और रामलीला शुरू होते ही नगर में चहल पहल शुरु हो गई है।

रामलीला मंच की व्यवस्था में हरि कृष्ण अग्रवाल, राजकुमार उपाध्याय, सुभाषचंद्र अग्रवाल, राधेश्याम सोनी, नीलू मिश्रा, सन्तोष सोनी (मन्नू), अनिल मिश्रा, महंत रामस्वरूप दास, भरतलाल जायसवाल, रामनारायण विश्वकर्मा, सन्तोष अग्रहरि, रामनरेश गुप्ता, विशाल मिश्रा, श्रीराम शुक्ला, पुलकित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट