उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से पिछले 2007 से लगातार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में मेहंदी व भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में तो बालिकाओं के अलावा बालकों ने भी अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करके योग्यता का परिचय दिया।
विश्व अहिंसा दिवस समारोह 2022 कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में 10ः30 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद 12ः00 बजे से विभिन्न वर्गों में प्राइमरी, जूनियर, सीनियर, सुपर सीनियर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी में 60 बच्चे, जूनियर में 57 बच्चे, सीनियर में 68 बच्चे और सुपर सीनियर में लगभग 11 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जनपद के का अवसर प्रदान किया जाता है। बताया कि हम इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जनपद के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। जिससे वे आगे चल करके अपने कैरियर का निर्माण कर सकें और प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई करके विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं को पास कर सकें और विभिन्न प्रकार की सेवाओं में जा सकें। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के डॉ अभय वर्मा, अनीता सिंह, लालमन प्रजापति तथा प्रतियोगिता के आयोजन में राजेश दुबे, शंकर प्रसाद यादव, अनीता सिंह कटिहार, डॉ अजय त्रिपाठी, फूलचंद्र चंद्रवंशी, रामबचन सिंह, धीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह पटेल, बालवीर सिंह आदि का योगदान रहा है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.