उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती के पावन अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन सतना के सहयोग से चित्रकूट में एक बार पुनः विराट ग्रामोदय मेला (ग्रामोदय से राष्ट्रोदय) एवं सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव का आयोजन 9 से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है। नानाजी के जन्मोत्सव पर तपोस्थली चित्रकूट में एक बार पुनः देश के नामचीन कलाकार सुर लहरियां बिखेरेंगे। लोक कलाकारों के संगीत पर जब पांव थिरकेंगे तब नजारा बेहद रमणीय होगा।
दीनदयाल परिसर चित्रकूट में लगने वाले विशाल ग्रामोदय मेला के लिए सोमवार को भूमि पूजन एवं कार्यालय का उद्घाटन सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं रामायण कुटी के महंत राम ह्रदय दास महाराज, जानकी महल के संत सीता शरण दास महाराज, वैदेही भवन महंत सीताराम शरण महाराज, पंजाबी भगवान से सन्त दिनेश दास व नागा रामकुमार दास, कुलपति चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय डॉ भरत मिश्रा, एसडीएम चित्रकूट पीएस त्रिपाठी, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र सतना के महाप्रबंधक यू.वी. तिवारी, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सदस्य शांतनु त्रिपाठी की उपस्थिति में विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ के साथ नारियल फोड़कर किया गया।
मेला में सतना एवं चित्रकूट जिले के सभी विभागों की प्रदर्शनी तथा मध्यप्रदेश के सभी जिलों से एक जिला एक उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा देश की विरासत, प्रगति एवं विकास को प्रदर्षित करने वाली प्रदर्शनी ’’ग्रामोदय मेला’’ में लगाई जाएगी, जिसमें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार, निजी क्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं लघु-कुटीर उद्योगों के द्वारा आमजन के लिये ग्रामीण भारत की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ फूड कार्नर, मनोरंजन, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का स्टाॅल मेला में आकर्षण का केन्द्र रहेगें।
साथ ही कृषि की आधुनिक तकनीकी का प्रदर्शन विभिन्न विषयों पर सेमीनार का आयोजन एवं आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग से सम्बन्धित विशेषताओं का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगितायें जिनमें निबंध, प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, पाककला, मेहदी, रंगोली, स्वस्थ पशु प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाएंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.