विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल करेंगे केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।देश वासियों के दिल में क्रांति की ज्वाला सुलगाने वाले,जन जन तक क्रांतिकारी विचारों को फैलाने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती 28 सितंबर पर स्थानीय हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज कानपुर के शिक्षक भवन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट उनकी याद में एक विचार मंच का आयोजन करेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल करेंगे।विचार मंच पर आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक उनकी जीवन यात्रा पर अपनी बातों को साझा करेंगे।चंदेल गुट के केंद्रीय चुनाव कार्यालय प्रभारी सर्वेश तिवारी ने बताया कि आगामी शिक्षक चुनाव की तैयारी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नवरात्र के तीसरे दिन केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ अपराह्न दो बजे प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल के द्वारा होगा।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर