पीएम मोदी के 50 वर्षों के सार्वजनिक जीवन पर हुआ सेमिनार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50 वर्षों के सार्वजनिक जीवन तथा 20 वर्षों के लोकतांत्रिक प्रशासनिक जीवन पर युवा व छात्रों के साथ एक सेमिनार मोदी/20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी का आयोजन राजकीय डिग्री कालेज मानिकपुर के सभागार में हुआ। सेमीनार का शुभारम्भ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा मां सरस्वती के चित्रों पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया गया।

भाजपा महोबा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक पटल पर मान बढ़ रहा है। भारत आज विश्व में पीएम मोदी के नेतृत्व में समर्थ भारत बन गया है। पीएम मोदी ने इकोनॉमिक इन्क्लूजन, एजुकेशनल चेन्ज, स्वास्थ्य की आत्मनिर्भरता की दिशा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों, सभी जातियों को आगे बढाने का काम किया है। उज्जवला, जनधन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान, पीएम आवास योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में आय परिवर्तन इसका जीवंत उदाहरण हैं। महिलाओ को सशक्त करके उनको निर्णय प्रक्रिया में सहभागी बनाने तथा नेतृत्व करने का अवसर पीएम मोदी ने दिया है। भारत आज आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।

प्राचार्य डॉ दुर्गेश शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी अन्य प्रधानमंत्रियों से अलग क्यों हैं, यह उनकी नीतियों व निर्णयों से स्पष्ट होता है। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो, योजना आयोग की जगह नीति आयोग हो, डिजिटलाइजेशन हो, डिमोनेटाइजेशन हो, डीबीटी लागू करना हो, यह सारे निर्णय ऐतिहासिक हैं और पीएम मोदी को औरों से अलग करता है। पीएम मोदी ने एमएसएमई सेक्टर, मुद्रा योजना, जनधन खाते से व्यापक परिवर्तन आया है। पीएम मोदी ने विजन के आधार पर मिशन मोड पर कार्य करके आमूल-चूल बदलाव किए हैं। छात्रनेता आशीष कोल ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंवाद करके पीएम मोदी समाज, राष्ट्र व संगठन को मजबूत कर रहे हैं। संगोष्ठी के संयोजक जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन, स्वप्न व संकल्प को धरातलीय स्वरूप देने का जीवंत उदाहरण है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य समाज में परिवर्तन के वाहक युवा व छात्र वर्ग से विमर्श करके विचार अमृत निर्मित करके उसे जन-जन तक विस्तारित करना है। संगोष्ठी का संचालन महामंत्री राजेश जायसवाल ने किया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद द्विवेदी, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ कीर्ति शुक्ला, अखिलेश रैकवार, राघव अग्रवाल, श्रद्धांशु तिवारी, पुरूषोत्तम अग्रहरि, दिव्या त्रिपाठी, विनीता द्विवेदी, राखी चैबे, घनश्याम गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष गणेश सिंह, सच्चिदानंद द्विवेदी, अभिलाष जायसवाल, आनंद द्विवेदी, जितेंद्र मोहन शुक्ला, नारायण अहिरवार, प्रमोद, शशांक रावत, गायत्री कोल, लक्ष्मी सिंह, मीडिया प्रभारी भागतव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट