चित्रकूट इंटर कालेज परिसर में रोपे गए हरिशंकरी पौधे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: चित्रकूट इंटर कालेज में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज परिसर में हरिशंकरी पौधे रोपे गए।

तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष रामलाल द्विवेदी प्राणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा की जाए। इसी क्रम में शुक्रवार को सीआईसी में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर उनके साथ सीआईसी के प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चैहान और अन्य शिक्षकों ने भी पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि सीआईसी के अलावा लाइना बाबा मंदिर परिसर, दुग्ध डेयरी, नवीन बस अड्डा, कलेक्ट्रेट रोड आदि स्थानों पर भी पौधरोपण किया जा चुका है। सीआईसी में पौधरोपण के दौरान फूलचंद्र चंद्रवंशी, शक्ति प्रताप सिंह, हरीमोहन राय, गणेश मिश्र, सुनील नवोदित, प्रेमचंद्र, जय अवस्थी आदि ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी ने इन पौधों की देखरेख का भी संकल्प लिया।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट