मुख्य विकास अधिकारी ने की गौशालाओं की समीक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों और सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मनरेगा कार्यों, आवास, गोवंष व आयुषमान कार्ड के बिन्दुओं पर शासन की मंशानुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

विकास भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि गौषालाओं में अन्ना मवेशियों के चारा, पानी और इलाज के समुचित इंतेजाम रहने चाहिए। टैग लगे मवेशी गौशालाओं से बाहर न निकलें ताकि क्षेत्रीय किसानों की फसले सुरक्षित रह सके। इसके अलावा जो पालक दूध निकालने के बाद मवेशियों को अन्ना छोड़ देते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को आवास उपलब्ध कराए जाएं। मनरेगा कार्यों में पारदर्षिता रखें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम को निर्देश दिए की पंचायत सहायकों का मानदेय दीपावली पर्व के पूर्व एक पखवाडे़ के अन्दर भुगतान कर दिया जाए।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट