उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: मेले में दर्शकों की भीड़ तेजी के साथ बढ़ रही है। किसी का उद्देश्य ज्ञान विज्ञान का अर्जन करना है। किसी का उद्देश्य मेले में घुमने का है, किसान नये बीजों को देख रहा है, कृषि के नये उपकरणों को देख रहा। युवा कौषल के नयी-नयी तकनीकि को देखरहा है। बच्चे, युवक-युवतियां, बडे बूढे हर कोई अपनी रूचि के मेले का आनन्द ले रहा है। इस अभिनव मेले में सरकारी योजनायें तथा गैरसरकारी संगठनों के कार्यक्रमों देखने का खुला अवसर है, हर कोई अपनी सुविधा और समय के अनुसार मेला का आनन्द उठा रहा है। बच्चे रंग -विरंगे कपड़ों में मेला परिसर में विभिन्न स्टालों की झांकी देखते हुये विविध प्रकार झूलों का आनन्द ले रहे हैं। बच्चों के लिये टिकिया, गोलगप्पे आदि स्टाल भी आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं, विषाल परिसर में स्थापित मेले को देखने के लिये आतुरता बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र के लगभग सभी लोग राष्ट्रऋषि नानाजी के कार्यों को एक कुम्भ के रूप में देखने के लिये पहुँच रहे हैं। मेले में लगाये गये स्टाल केवल योजनाओं को प्रदर्षित नहीं कर रहे बल्कि अपने उत्पादों की बिक्री भी कर रहे है, ग्रामीण क्षेत्र के लिये दुर्लभ और सस्ती सामग्री इस मेले में उपलब्ध है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.