पुलिस अधीक्षक ने किया थाना पहाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा थाना पहाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना कार्यालय में रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं महिला हेल्प डेस्क में आगन्तुक रजिस्टर का अवलोकन कर डियूटी में नियुक्त महिला आरक्षी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैरिक, भोजनालय एवं परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम, पैदल गस्त एवं रात्रि गस्त को प्रभावी करने के लिए निर्देश दिए गए एवं थाना पर आने वाले आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करने के लिए भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पीआरओ वीर प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट