उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर ।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के गोलोकधाम वासी होने के उपरांत नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त करनेवाले का तांता लगा रहा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया की मुलायम सिंह यादव का पार्टी कार्यालय पर 21अक्टूबर तक शोक संवेदना व्यक्त किया जायेगा 21 अक्टूबर को जिला पार्टी कार्यालय समेत गांव से लेकर जिले तक जगह जगह समाजवादी विचारधारा के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें नेताजी को याद कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा उनके बतायें हुए रास्ते पर चलकर समाजवाद के विचारधारा को नेताजी की छाया को अखिलेश यादव में महशूस करते हुए उनके नेतृत्व में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा समाजवाद का संन्देश देश में लागू कराकर उनको सच्ची श्रधांजलि दी जायेगी शोक व्यक्त करनें वाले मुख्य रूप से विधायक जगदीश नरायन राय,पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, यंशवता यादव,श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, हाजी सुल्तान, आशा राम,श्रवण जयसवाल,गप्पू मौर्या, शकील अहमद, निजामुद्दीन अंसारी,मेवा लाल गौतम,शाजिद अलीम,पप्पू मौर्या, चित्रलेखा सिंह, सोनी यादव विजय सिंह बागी, रामजतन यादव, अज्जू मौर्या, मंजूर असन रमेश साहनी,प्रभाकर मौर्याअरशद नजमी, रमाशंकर यादव, तौफीक ऋषि यादव, अनील यादव, सुभाष पाल,मुकेश यादव आदि ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.