उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शनिवार को आगामी दीपावली अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का जो मैप बनाया गया था उसका बेड़ी पुलिया में अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि जो बांदा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग, प्रयागराज की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग तथा सतना मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बड़े वाहनों को बेड़ी पुलिया से अंदर किसी भी दशा में नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया तथा मोटरसाइकिल की जो पार्किंग पोद्दार इंटर कॉलेज में बनाई गई है, उसके पहले भी और व्यवस्था सुनिश्चित करलें, जहां पर पार्किंग कराई जाए वहां पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पहुंच मार्ग आदि सभी सुनिश्चित करा ले, उसका एक मैप भी बना लिया जाए तथा जो पुलिस व नगर पालिका द्वारा बैरियर लगाए जाएंगे, उसकी भी जगह चिन्हित करके बताएं। अधिशासी अधिकारी से कहा कि बूम बैरियर की भी व्यवस्था कराएं ताकि अगर भीड़ बढे तो कंट्रोल किया जा सके, उसके लिए भी जगह चिन्हित करें। निर्मोही अखाड़ा के पास तथा चितरा गोकुलपुर के पास एमपी-यूपी बॉर्डर पर भी बैरियर लगाए जाए, पूरे मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था कराएं। सड़कों का निरीक्षण करके जो लाइट खराब हो तो उन्हें तत्काल बदल दे। स्वागत द्वारों की अच्छी तरह से सजावट कराई जाए, खोया पाया केंद्र बनाया जाए। सीसीटीवी कैमरा रामघाट व परिक्रमा मार्ग पूरा कवर किया जाए तथा यूपीटी के पास, रामायण मेला पर भी व्यवस्था की जाए। बेड़ी पुलिया से रामघाट, यूपीटी से परिक्रमा मार्ग में झालर लगाकर अच्छी तरह से सजावट करके लाइटिंग की व्यवस्था करें। मेला क्षेत्र के अंदर अन्ना पशु न घूमने पाए, उसकी भी व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी कराएं। अधिशासी अधिकारी से कहा कि दीपावली में अच्छी सजावट होनी चाहिए। बेड़ी पुलिया चैराहा मुख्य मार्ग है, इसको अच्छी तरह से सजावट कराएं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि उप जिलाधिकारी कर्वी के साथ पार्किंग स्थानों का निरीक्षण करके वहां पर फोर्स की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली मेले को भव्यता से संपन्न कराना है, जो भी व्यवस्थाएं नहीं है, उनको अभी समय रहते पूरा कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.