रक्त दान के लिए विद्यार्थी परिषद ने तैयार कराई सूची

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चित्रकूट द्वारा सेवार्थ विद्यार्थी (एसएफएस) के माध्यम से गया प्रसाद महाविद्यालय में विद्यार्थियों का रक्तगट सूची में पंजीयन कर रक्तगट परीक्षण किया गया एवं रक्तदान का संकल्प लिया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभाग संयोजक पुष्पेंद्र गर्ग ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी आयाम के द्वारा रक्तगत परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है तथा इसके उपरांत रक्तदाता सूची बनाएंगे, जिसके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य शिव विजय सिंह सोलंकी, तहसील संयोजक सौरभ त्रिपाठी, नगर मंत्री नितेश त्रिपाठी, रमन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट