तीन जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा द्वारा रामायण मेला के पीछे ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए अभियुक्त राज किशोर उर्फ गुड्डू पुत्र रामकिशोर निवासी रामायण मेला के पास सीतापुर, प्रेम पटेल पुत्र स्व कामता प्रसाद निवासी चित्रागोकुलपुर थाना कोतवाली, रामप्रकाश पुत्र श्यामलाल निवासी कुशवाहा बस्ती सीतापुर थाना कोतवाली जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से जामा तलाशी से 1200 रूपये, मालफड 3100 रूपये, 52 ताश के पत्ते बरामद किये गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक शौकत खां, आरक्षी अभिषेक यादव, कुलदीप द्विवेदी, सोनू पटेल, सोमदेव आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट