सेना के फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर।सेना के कूटरचित सेवा मुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र पर विभिन्न बैंकों, एटीएम, कैश मोबाइल वैन पर सुरक्षा कर्मी की नौकरी करने वाले चार व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उक्त गिरफ्तारी आर्मी इंटेलिजेंस टीम लखनऊ स्वाट टीम जौनपुर व स्थानीय पुलिस द्वारा की गई । इनके पास से चार फर्जी आर्मी की सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गुरुवार को पुलिस सभागार में पत्रकारवार्ता करते हुए बताया की फर्जी प्रमाण के साहरे चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है ।जिनके पास से फर्जी प्रमाण पत्र मिला ।जो सरपतहा थाना क्षेत्र के बघरबारा गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव पुत्र राम किशोर यादव, सरपतहा के ही बसौली गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राम सेवक सिंह, खुटहन थाना क्षेत्र के काजीशाहपुर गांव निवासी रनधीर यादव पुत्र चन्द्रवली यादव एवं आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्तर्गत पिपरौला गांव निवासी विनोद कुमार राय पुत्र हरि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। चारो आरोपितों से सेना का फर्जी सेवा मुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद हुआ। आरोपितों को भादवि की धारा 420/467/468/471 अन्तर्गत चालान भेजा गया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय, निरीक्षक जनार्दन यादव, स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी, उपनिरीक्षक संजय सिंह, चालक मनोज चौबे, का अनिल निषाद, कुंदन कुमार, विनोद कुमार आदि रहे।