उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (मड़ियाहूं )। रामनगर विकास खण्ड के बिजयगिरी न्याय पंचायत के परिषदीय स्कूलों की खेल कूद प्रतियोगिता हुई।जिसमें जूनियर वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में गुतवन प्रथम की छात्रा दीपिका ने बालिका वर्ग में तथा बालक वर्ग में शिवम पटेल पू.मा.वि.सीतमसराय प्रथम स्थान पाकर स्कूल का परचम लहराया।
बालक वर्ग के द्वितीय स्थान पर गुतवन प्रथम स्कूल का छात्र विशाल तथा बालिकाओं में साक्षी सरोज कं.वि.भुसेहरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गुतवन 2 के छात्र मोहित प्रथम,तथा प्रा.वि.खैरूद्दीनपुर के संदीप द्वितीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में गुतवन 2 की छात्रा संजना पटेल प्रथम तथा भुसेहरा की छात्रा मानसी यादव द्वितीय रही।प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में गुतवन 2 स्कूल के छात्र प्रिन्स ने पहला तथा खैरूद्दीनपुर स्कूल के आर्यन दूसरे स्थान पर रहे।प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा की छात्रा अंजली राजभर ने प्रथम तथा सीतमसराय 2 की अंजली ने दूसरा स्थान पाया।जूनियर स्तर के बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम तथा राजन द्वितीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में गुतवन 2 की बिन्दू पटेल ने पहला तथा गुतवन पाठशाला की दीपाशी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा ने पहला तथा प्रा.वि.बिड़ौरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जूनियर स्तर के बालक वर्ग मे कबड्ड़ी मे गुतवन 2 विजेता तथा सीतमसराय उपविजेता रही। गोलाफेंक प्रतियोगिता में सीतमसराय के छात्र चन्दन पटेल प्रथम तथा गुतवन 2 के छात्र राजन यादव ने दूसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में भी सीतमसराय की छात्रा कोमल प्रथम तथा की गुतवन 2 की छात्रा चांदनी ने द्वितीय स्थान पर रही।
विजेता छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान रवि यादव तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री सत्य प्रकाश मिश्र व संजय सिंह नोडल शिक्षक संकुल तथा राजेश मिश्रा ने.पुरस्कार वितरित किया।क्रीड़ा प्रभारी सरोज सिंह , निलेश चौबे ,अखिलेश यादव ,उत्कर्ष सिंह ने प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न करायी।
इस अवसर पर नन्हे लाल मौर्य, राजेंद्र प्रसाद यादव ,जटाशंकर मिश्र ,जयहिंद वर्मा, नन्दलाल यादव,ध्रुव राज यादव,सुरेश सोनकर वशीम अली,राजेश संत सिंह , रियाज अहमद व अन्य लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.