दशरथ पुत्र को गले मिलते ही छलक पड़े आंसू 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर ( रामपुर)रामपुर के सेहरा बाजार में विगत वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में मेलार्थियों का जमावड़ा लगा रहा,

ग्रामीण नगरीय एवं दूर-दराज से आये मेलार्थि भी भरत मिलाप का हिस्सा बन लगभग हजारों की संख्या से पूरे बाजार में चहल-पहल का माहौल बना रहा।जय बजरंग रामलीला समिति, एवं आदर्श रामलीला समिति की तरफ से लाग चौकी निकाली गई जिसमें भगवान श्री कृष्ण एवं गोपियों के साथ नृत्य देख आस्था वालों का मन मोह लिया ।भगवान शंकर का तांडव नृत्य देख लोग मन मुग्ध हो गए भगवान राम एवं भरत जैसे ही एक दूजे के गले मिले दोनों भाइयों के प्रति प्रेम देख आंखें ओझल हो गई।जय श्री राम ,जय श्री राम हर हर महादेव के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा वहीं एक तरफ जय बजरंग रामलीला समिति की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका मेलार्थियों ने खूब लुफ्त उठाया पूरा बाजार दूधिया रोशनी और झालरों से सजा दिखा लोग छत एवं बालकनी से लाग चौकी का आनंद ले रहे थे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, मकरध्वज दुबे ,राजेश सिंह, सुभाष , समेत पुलिस प्रशासन मेले की शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखी थी। इस अवसर ग्राम प्रधान राम सिंह पटेल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।